यदि आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है या आप जानना चाहते है की आपके लिए कौनसा कार्ड बेस्ट रहेगा तो आप सही जगह पर है – इस पोस्ट में हम आपको Highest Credit score Card In India की जानकारी देनें वाले है|
जिसमें हम उन सभी टॉप क्रेडिट कार्ड की डिटेल इनफार्मेशन देंगे जो हर सेक्टर में बेस्ट है और साथ ही यह भी बतायेंगे की आपके लिए कौनसा Credit score Card बेस्ट रहेगा|
Highest Credit score Card Checklist (2020)
Highest Credit score Card | Annual Charges |
---|---|
ICICI Amazon Pay Card Card |
Nil |
SBI Merely Click on Card Card |
Rs. 499 |
American Specific Platinum Credit score Card |
Rs. 3500 |
Same old Chartered Tremendous Price Titanium Credit score Card |
Rs. 1000 |
Same old Chartered Platinum Credit score Card |
Rs. 250 |
किसी भी क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करने से पहले उसके सभी Essential Issues को चेक होता है, जैसे –
- कार्ड किसके लिए चाहिये?
- Annual Charges कितनी है?
- लेट पेमेंट चार्जेज कितने है?
- अप्रूवल कितना आसान है?
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है, आदि|
इस पोस्ट की हेल्प से आपको ये सभी काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी|
क्योकि हम आपको आपकी Requirement के हिस्साब से केवल Highest Credit score Card की ही जानकारी देंगे|
Credit score Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्न योग्यताएं होना जरुरी है –
- उम्र: 25-65 साल हो|
- आय: एक अच्छी इनकम सोर्स होना जरुरी है|
- क्रेडिट स्कोर: भी कम से कम 750 होना चाहिये|
- एड्रेस: आपका रेजिडेंशियल एड्रेस इंडिया का होना चाहिये|
- डॉक्यूमेंट: आइडेंटिटी प्रूफी और एड्रेस प्रूफ आवश्यक है|
Additionally Take a look at: क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये?.
1 ICICI Amazon Pay Card
(Highest Credit score Card For On-line Buying groceries)
अगर आप शॉपिंग का शौक रखते है तो कई सारे बैंक और कम्पनियाँ है जो आपको Buying groceries Credit score Card प्रोवाइड करती है|
जिनकी मदद से आप हर खरीदारी पर Cut price, Money Again और Praise Level जीत सकते है|
ICICI Amazon Pay Card भी उनमे से एक है –
Annual Charges: Rs. 0 (Nil)
Past due Fee Fees: Rs. 750
Eligibility: 750+ Credit score Ranking
Approval: Simple 🙂
✦ Amazon High Member को हर अमेज़न खरीदारी पर मिलेगा 5% का Cashback.
✧ जबकि Non-Member को मिलगा हर खरीदारी पर 3% का Cashback.
✦ बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 2% Praise Issues और
✧ 100+ Amazon Pay Spouse Traders पर भी 2% Cashback.
✦ साथ ही Rs. 3,000 से ज्याद की खरीदारी पर मिलेगा Three से 6 महीनों का No Value EMI Plan.
✧ किसी भी अन्य पेमेंट पर 1% का कैशबेक (1 Praise level = 1 Rupee)
किन्हें लेना चाहिये?
अगर आप ज्यादातर टाइम Amazon से अपनी Buying groceries करते है तो यह कार्ड आपके लिये बेस्ट है – क्योकि यह बिलकुल फ्री है (No Annual Charges) और साथ ही हर अमेज़न खरीदारी पर आपको मिलता है कैशबेक|
2 SBI Merely Click on Card Card
(Highest Credit score Card For On-line Buying groceries)
Annual Charges: Rs. 499
Minimal Source of revenue: Rs. 20,000 (In step with Month)
Past due Fee Fees: Rs. 400-1300 (Rely on Fee Due)
Approval: Simple 🙂
✦ आप Amazon, BookMyShow, Lenskart आदि पर शॉपिंग करके 10X Praise Level कमा सकते है|
✧ इसके साथ ही बाकी अन्य ऑनलाइन खर्च पर 5X Rewards Level कमायें जा सकते है|
✦ कार्ड लेते ही आपको अमेज़न का Rs. 500 का Welcome Present Card मिलता है|
✧ आप कभी भी क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% कैश निकाल सकते है|
✦ साथ ही हर 1 लाख के ऑनलाइन खर्च पर ₹2,000 का E-voucher मिलता है|
किन्हें लेना चाहिये?
वो व्यक्ति जो क्रडिट कार्ड की फिल्ड में नए है और एक ऑनलाइन शॉपिंग पर Cut price और Money Again चाहते है तो इस कार्ड के साथ जा सकते है|
Three American Specific Platinum Shuttle Credit score Card
Highest Credit score Card For Miles (Shuttle)
अगर आप एक Travelling Lover है और हर महीने कही ना कही ट्रेवल करते रहते है तो इस क्रेडिट कार्ड से आप काफी पैसा बचा सकते है – American Specific
Annual Charges:
- पहले साल : Rs. 3500
- दुसरे साल : Rs. 5000
Minimal Per 30 days Source of revenue:
✦ 1 Praise Level हर Rs. 50 रुपयें के खर्च पर (Gas, Insurance coverage, Utilities, Money Transactions, and EMI)
✧ साल में 1.Nine लाख के ट्रेवल खर्चो पर मिलेगा Rs. 6,360 का Trevel Voucher.
✦ सालाना Four लाख के ट्रेवल खर्च पर Rs. 9,440 का अतिरिक्त Trevel Voucher.
✧ आप कभी भी क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% कैश निकल सकते है|
✦ साथ ही Taj, SeleQtions और Vivanta Lodges की बुकिंग पर मिलेगा Taj Stories Rs. 10,000 का E-Present Card.
Different Advantages –>
- Be offering and Cut price In MakeMyTrip
- Misplaced Card Legal responsibility is 0
4 Same old Chartered Tremendous Price Titanium Credit score Card
(Highest Credit score Card For Gas)
Petrol & Diesel के दाम में बहुत ज्यादा बढौतरी हुई है| ऐसे में Gas Expences खर्च भी बढ़ गया है लेकिन Same old Chartered Tremendous Price Card आपको इस खर्च में थोड़ी राहत दे सकता है –
Annual Charges: Rs. 1000
Spending: Rs. 90,000 In a Yr
Minimal Source of revenue: Rs. 55,000 In step with Month
✧ 5% का Cashback अपने Gas, Telephone, and Invoice Fee पर|
✦ Spent करे Rs. 150 और पाए 1 Praise Level.
✧ 5X Rewards किसी भी Global POS Transactions पर|
✦ साथ बैलेंस ट्रान्सफर करने और लोन की फैसिलिटी भी|
✦ पहले 90 दिन में 1500 के Gas खर्च पर पायें 100% Cashback (One Time)
Notice: अगर आप बिल पेमेंट और फ्यूल आदि पर ज्यादा खर्च करते है तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट रहेगा|
Five Same old Chartered Platinum Credit score Card
Highest Credit score Card For Salaried Particular person With Simple Approval
Annual Charges: Rs. 250
Minimal Wage: Rs. 25,000 (In step with Month)
Approval Procedure: Simple 🙂
✧ पहले 60 दिनों में Use करने पर 1000 Praise Issues मिलते है|
✦ Eating और Gas पर हर Rs. 150 के खर्च पर 5x Praise Level.
✧ Uber Rides पर 20% तक का Cashback.
✦ इसके के साथ ही कई Buying groceries और Shuttle Gives मिलते रहते है|
Notice: इस कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसन है और इसके चार्जेज भी बहुत कम है|
Conclution:
Q. आपके लिए इन सब में से Highest Credit score Card कौनसा है जो आपको लेना चाहिये?
यह आप पर Rely करता है| यदि आपके ज्यादातर खर्चे Buying groceries पर होते है तो आपको ICICI Amazon Pay Credit score Card सेलेक्ट करना चाहिये|
उसी तरह यदि आपके Travelling Expences तो आपको उसके लिए American Specific Platinum Card लेना चाहिये|
Notice: Credit score Card से जुड़ा कोई भी सवाल आप Remark Field में पूछ सकते है|